भाजपा सरकार में कोरांव इलाके की बिजली व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है, जिससे नाराज उपभोक्ताओं और सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने लचर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लोगों को बिजली के लिए किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं उठाना पड़ा था। इस सरकार में अधिकारी कर्मचारी बेखौफ घूम रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बिजली आने-जाने का कोई रोस्टर ही नहीं है। कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई जवाब भी नहीं मिलता है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी को फोन किया जाता है तो फोन नहीं उठज्ञया जाता। अन्य लोगों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।