Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsElderly Man Dies After Collision with Speeding Motorcycle in Mauaima
बाइक की टक्कर से जख्मी बुजुर्ग की मौत, मुकदमा दर्ज

बाइक की टक्कर से जख्मी बुजुर्ग की मौत, मुकदमा दर्ज

संक्षेप: Gangapar News - मऊआइमा। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से जख्मी वृद्ध की अस्पताल मे मौत हो गई।

Sun, 7 Sep 2025 05:41 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से जख्मी वृद्ध की अस्पताल मे मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मऊआइमा के ग्राम सकरामऊ निवासी 60 वर्षीय राम बहादुर पुत्र स्वर्गीय राम कैलाश सोमवार को सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सकरामऊ ढाबे के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राम बहादुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।