मेजा के हरदिहा में फैला डायरिया, एक की मौत, कई संक्रमित
मेजा के हरदिहा गांव की दलित बस्ती में फैली संक्रामक बीमारी, एक की मौत, दर्जनों से अधिक संक्रमितमेजा। तहसील क्षेत्र के हरदिहा गांव की दलित बस्ती में...
तहसील क्षेत्र के हरदिहा गांव की दलित बस्ती में दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारी फैल चुकी है। कई लोग डायरिया की चपेट में हैं। संक्रमण से 48 वर्षीय करियऊ पुत्र रामकरन की शुक्रवार को मौत हो गई। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। उधर जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो हाथ पांव फूल गए।
ग्राम प्रधान की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक मेजा बबलू सोनकर ने पीएससी कोहड़ार के डॉ. अनिल पटेल की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम को हरदिहा गांव भेजा। डॉ. अनिल पटेल की अगुवाई में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने मरीजों को आवश्यक दवाएं देते हुए संक्रामक बीमारी से बचने के उपाय बताए। अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर ने बताया कि संक्रामक बीमारी हरदिहा के आदिवासी बस्ती निवासी 48 वर्षीय करियऊ पुत्र रामकरन की मौत हो चुकी है, जबकि बस्ती की आठ वर्षीय फूलकुमारी, 10 वर्षीय ज्योति, सात वर्षीय बिटोला, पांच वर्षीय पवन कुमार, तीन वर्षीय नेहा, एक वर्षीय आरूषि, पांच वर्षीय रागिनी, 17 वर्षीय रिया, तीन वर्षीय फूलचन्द, 25 वर्षीय संगम लाल, 37 वर्षीय भगौती, 45 वर्षीय कल्लू, 47 वर्षीय पिताम्बरी, 50 वर्षीय राममणि, 34 वर्षीय रावड़ी देवी, 38 वर्षीय राजकली, 40 वर्षीय सुमन, 50 वर्षीय बलसेरा, 50 वर्षीय फूलकली संक्रामक बीमारी से पीड़ित हैं। जिस हैंडपंप से पानी पी रहे हैं, उस हैंडपंप के पास गंदी नाली स्थित है। नाली में बरसात का पानी भरा होने के कारण बीमारी फैली है। हैंडपंप का बोर कम होने की वजह से नाली का दूषित पानी बोर तक पहुंच जा रहा है, जिससे ऐसी स्थिति हो गई है। संक्रामक बीमारी फैलने के बाद कोई भी मरीज सरकारी अस्पताल नहीं पहुंच सका। सभी मरीज अपना प्राईवेट इलाज करा रहे थे, जिस मरीज करियउ की मौत हुई है, वह अपना इलाज प्राईवेट अस्पताल में करवा रहा था। जैसे ही प्रधान व गांव की आशा ने अधीक्षक सीएचसी मेजा को दी, उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक दवाओं के साथ मौके पर भेज दिया। इस समय बीमार लोगों की देख रेख के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।