ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारविसर्जन यात्रा में नाचते-गाते चले भक्त

विसर्जन यात्रा में नाचते-गाते चले भक्त

पूजा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन अर्चन के बाद भक्तों ने विसर्जन यात्रा निकालकर नम आंखों से विदा...

विसर्जन यात्रा में नाचते-गाते चले भक्त
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 20 Sep 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

शंकरगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

पूजा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन अर्चन के बाद भक्तों ने विसर्जन यात्रा निकालकर नम आंखों से विदा किया।

शंकरगढ़ के पुरानी बाजार स्थित आर्य समाज प्रांगण में नवयुवक गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा पूजा पंडाल में सजायी गयी भगवान गणेश की भव्य मूर्ति का दस दिन तक पूजन पाठ के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। रविवार को सुबह भक्तों ने विसर्जन यात्रा निकाली। भक्तगणों ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भगवान गणेश को विदाई दी। इस मौके पर सुरेश केसरवानी, सुजीत केसरवानी, सुधीर केसरवानी, वैशाली केसरवानी, वासू केसरवानी, शिवेंद्र केसरवानी, खुशबू केसरवानी, मानसी केसरवानी, महेश, रामू आदि शामिल रहे। पुरानी बाजार में नवयुवक बाल कमेटी की ओर से निकाली गई विसर्जन यात्रा पुरानी बाजार, सदर बाजार, रामभवन व राजा कोठी होते हुए निकली। यात्रा में मुकेश केसरवानी, विजय केसरवानी, पिंटू फैशन, राजेश केसरवानी, संजय केसरवानी, रितेश केसरवानी, महेश पटवा, महेश केसरवानी, उत्कर्ष, नवरतन, कृष्णा आदि रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें