कोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले गुरुवार को राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में किसानों ने एक दिवसीय धरना देकर आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसान नेताओं का कहना है कि पांच दिनों में मांगें पूरी नहीं की गईं तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
राजेश पाण्डेय के दिए मांग पत्र में प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण क्रय केन्द्रों पर खरीद समुचित ढंग से न होने के साथ बिचौलियों के बेचे धान की सीबीआई जांच कराने, क्रय केन्द्र प्रभारियों पर एफआईआर के बाद दूसरा क्रय केन्द्र खोलने, तहसील में काफी दिनों से तैनात कर्मचारियों का तत्काल तबादला करने, ऑनलाइन धान खरीद के बाद भी घपलेबाजी का सत्यापन कराने, किसानों की सम्पूर्ण धान की तौल कराने, केन्द्रों पर कांटे तथा हाट शाखा पर पंखा बढ़ाने, हरदिहा रजबहा के चपरो माइनर पर बिहार बस्ती के पास क्षतिग्रस्त पुलिया बनवाने सहित बुधवार को खीरी के गोबरा क्रय केन्द्र पर किसानों तथा हाट शाखा के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद में किसानों पर हुए दर्ज मुकदमे खत्म करने सहित भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है। इस मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचीं एसडीएम कोरांव डॉ. कंचन वर्मा ने किसान नेताओं से जायज मांगों को पूरा कराने के साथ किसानों से खरीद में क्रय केन्द्र प्रभारियों की मदद करने का सुझाव रखा। धरना-प्रदर्शन में राजीव चन्देल, डॉ. बीके सिंह, चन्द्रशेखर, अजय, बाल्मीकि शुक्ल, पिंटू चौबे, पप्पू शुक्ल, योगेन्द्र मिश्र, महेन्द्र प्रसाद, अविनाश चन्द्र आदि किसान मौजूद रहे।