Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDelay in Construction of Dengurpur Ganga Ghat Bridge Causes Long Detours for Travelers

धीमी गति से हो रहा डेंगुरपुर गंगाघाट पर पीपे के पुल का निर्माण

Gangapar News - भदोही जनपद के डेंगुरपुर गंगा घाट पर पीपे के पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण बारातों और राहगीरों को 6 किमी की जगह 86 किमी का लंबा सफर करना पड़ रहा है। पुल के निर्माण में देरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 3 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र को भदोही जनपद से जोड़ने वाले डेंगुरपुर गंगा घाट के पीपे के पुल का निर्माण कार्य काफी मंद गति से होने के कारण राहगीरों और बारातों को छह किमी के बजाय 86 किमी लंबी यात्रा करके गंगापार के गांवों में पहुंचना पड़ रहा है। मांडा के डेंगुरपुर गंगा घाट पर हर साल बनने वाला 95 पीपे का पुल अधिकतम 15 नवंबर तक बन जाता था, लेकिन इस बार इस पुल का निर्माण महाकुम्भ के चलते 15 नवंबर से शुरू ही हो पाया। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित इस पुल का जब 15 नवंबर से निर्माण शुरू हुआ तो यह दावा किया गया था कि अधिकतम 30 नवंबर तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन, 30 नवंबर की समय सीमा बीत जाने के बाद इस 95 पीपे के पुल के दोनों ओर केवल 25-25 पीपे ही लग पाये हैं। अभी 45 पीपे और लगने हैं। साथ ही पुल के दोनों ओर अभी प्लेटफार्म बनने बाकी हैं। पुल बनने के बाद चकर्ड प्लेट बिछना, रेलिंग लगना, प्लेटफार्म बनाना आदि तमाम काम पूरे होते होते दिसंबर बीत जाएगा।

पीपे का पुल न बन पाने से गंगापार के पर्यटक स्थल सीतामढ़ी, इटहरा, छेछुहा, धन तुलसी, कुबेर तुलसी तथा भदोही जनपद के अन्य गांवों में मांडा क्षेत्र की बारातें जो पीपे के पुल रहने पर गंगापार करके छह से दस किमी दूरी तय करके पहुंच जाती थीं। वहीं, बारातें इस समय पुल न बनने के कारण झूंसी होकर 86 किमी की यात्रा तय करके पहुंच रही हैं। राहगीरों, सामाजिक संगठनों व ग्राम प्रधानों ने विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन से डेंगुरपुर गंगा घाट पर शीघ्र पीपे के पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें