Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDecrease in Ganga and Tons River Water Brings Relief to Villagers

गंगा और टोंस का जलस्तर घटता देख तटवर्ती गांवों के लोगों को राहत

Gangapar News - गंगा व टोंस का पानी घटता देख तटवर्ती गांवों के लोगों में खुशीमेजा। गंगा व टोंस का पानी घटने लगा है, जिससे गंगा व टोंस के तटवर्ती गांवों के लोग राहत मह

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 20 July 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
गंगा और टोंस का जलस्तर घटता देख तटवर्ती गांवों के लोगों को राहत

गंगा व टोंस का पानी घटने लगा है, जिससे गंगा व टोंस के तटवर्ती गांवों के लोग राहत महसूस करने लगे हैं। इसौटा जाने वाली सड़क पर पहुंचा पानी धीरे-धीरे नीचे खिसक रहा है, जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों में खुशी है, रास्ता बन्द हो जाने से इसौटा, मई, पताई, शाहपुर सहित विभिन्न गांवों के लोग मेजा ऊर्जा निगम के रास्ते से चक्कर लगाकर कोहड़ार बाजार पहुंच रहे थे। इससे उन्हें घंटों का सफर तय करना पड़ रहा था। इसौटा गांव के राजेश कुमार निषाद ने बताया कि टोंस नदी की बाढ़ से चारों ओर गांव के पास पानी ही पानी दिखाई दे रहा था, अब राहत मिल जाएगी।

कोना गांव के विनय शुक्ल ने बताया कि उनके गांव के तीन ओर पानी ही पानी रहा, गांव की आधी बस्ती के लोग टोंस में बाढ़ देखे परेशान रहे कि अब उनके घर का सामान कहां ले जाना पड़ेगा। उधर समहन के बलुहा, चौकी, बगहा, उपड़ौरा, अमिलिया खुर्द के लोग बाढ़ का पानी घटता देख खुशी से भर गए। मदरा मुकुन्दपुर गांव के पास अरई गांव तक पानी पहुंच चुका था, सैकड़ों एकड़ परवल की खेती डूब गई, जिससे परवल लगाने वाले किसान दुखी हैं।