ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारआसनसोल से लौटे युवक की मौत, कोहराम

आसनसोल से लौटे युवक की मौत, कोहराम

चार दिन पूर्व परदेस से लौटे युवक की होम क्वांरटीन के दौरान अचानक मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल...

आसनसोल से लौटे युवक की मौत, कोहराम
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 16 May 2020 02:28 PM
ऐप पर पढ़ें

चार दिन पूर्व परदेस से लौटे युवक की होम क्वांरटीन के दौरान अचानक मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मांडा थाना क्षेत्र के नहवाई गांव निवासी संगम लाल तिवारी (38) आसनसोल में प्राइवेट नौकरी करते थे। 13 मई को किसी तरह अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद 14 मई को मांडा सीएचसी में जांच के लिए गये, लेकिन जांच की कोई सुविधा सीएचसी में उपलब्ध न होने से वहां अपना नाम, पता दर्ज कराकर और होम क्वारंटीन की सलाह लेकर घर लौट आये। शनिवार शनिवार भोर अचानक उनकी हालत बिगड़ी और हृदयगति रूकने से मौत हो गई। मामले में जब सीएचसी मांडा के अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार पांडये से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में जांच के दौरान प्रारंभिक दौर में कोई भी ऐसा लक्षण नहीं देखा गया कि उन्हें इलाज या जांच के लिए शहर भेजा जाता। युवक की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय महेवाकला गंगाघाट पर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। घर के कमाऊ बेटे की अचानक मौत होने से परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है। संगमलाल को दो छोटे बेटे भी हैं। पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। कोरोना प्रभारी विश्ववदीपक त्रिपाठी का कहना है कि संगमलाल की मौत डायबिटिक की वजह से हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें