ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारआकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की बेटी झुलसी

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की बेटी झुलसी

उरुवा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशियों को चारा डाल रही किशोरी के साथ एक गाय भी झुलस गई। परिजनों आननफानन में उसे लेकर सीएचसी रामनगर गए। वहां उसे भर्ती कराया गया। हालत नाजुक बनी हुई...

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की बेटी झुलसी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 23 Jan 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उरुवा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशियों को चारा डाल रही किशोरी के साथ एक गाय भी झुलस गई। परिजनों आननफानन में उसे लेकर सीएचसी रामनगर गए। वहां उसे भर्ती कराया गया। हालत नाजुक बनी हुई थी। मेजा थाना क्षेत्र के उपरौड़ा लोहारी निवासी प्रेमचंद यादव की 16 वर्षीय बेटी साधना बुधवार सुबह करीब 8 बजे मवेशियों को चारा डाल रही थी। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। यह जानकारी घरवालों को हुई तो इलाज के लिए किशोरी को लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि आकशीय बिजली से एक गाय भी चपेट में आकर झुलस गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें