ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारपिता की मौत के बाद बेटी को मिली परधानी

पिता की मौत के बाद बेटी को मिली परधानी

विकास खंड जसरा में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2020 में ग्राम पंचायत परवेजाबाद की राधा देवी 133 मतों से प्रधान का चुनाव जीत गई हैं। वह पिता राजकुमार कोटार्य के निधन से रिक्त प्रधान पद की प्रत्याशी...

पिता की मौत के बाद बेटी को मिली परधानी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 05 Feb 2020 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड जसरा में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2020 में ग्राम पंचायत परवेजाबाद की राधा देवी 133 मतों से प्रधान का चुनाव जीत गई हैं। वह पिता राजकुमार कोटार्य के निधन से रिक्त प्रधान पद की प्रत्याशी थीं। उनके सामने सूर्यभान आदिवासी और राजकुमार भारतीया चुनाव मैदान में थे।

जसरा ब्लॉक में बुधवार सुबह आठ बजे निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश यादव की देखरेख व भारी सुरक्षा बल की उपस्थिति में मतगणना शुरू हुई। परवेजाबाद में कुल 982 मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया था। इसमें पूर्व प्रधान राजकुमार कोटार्य की बेटी कुमारी राधादेवी, राजकुमार भारतीया व सूर्यभान आदिवासी ने जोरशोर के साथ प्रधान पद का चुनाव लड़ा। इसमें कुमारी राधादेवी को 421, सूर्यभान आदिवासी को 288 व राजकुमार भारतीया को 261 मत मिला। 12 मत अवैध घोषित किये गये। इस तरह कुमारी राधादेवी अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सूर्यभान आदिवासी को 133 मतों से पराजित कर विजयी घोषित की गईं। निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी रामपाल ने विजयी प्रधान को प्रमाण पत्र दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें