बिजौरा गांव में एक पखवारे से अंधेरा
पखवारेभर से ट्रांसफार्मर ठीक न होने से बिजौरा गांव के लोग परेशान हैं। गांव के मनोज तिवारी सहित कई ने बताया कि जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
पखवारेभर से ट्रांसफार्मर ठीक न होने से बिजौरा गांव के लोग परेशान हैं। गांव के मनोज तिवारी सहित कई ने बताया कि जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर देने के लिए जेई से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक जेई कुछ न कर सके।
ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय बिजली न होने से घुप्प अंधेरा कायम रहता है, जिससे किसी भी रात अप्रिय घटना हो सकती है। पूर्व प्रधान मुनि नारायण यादव ने बताया कि बिजली विभाग के इंजीनियरों की धींगामुश्ती के चलते बिजली की स्थिति बद से बदतर है। जेई इन्द्रजीत सरोज ने बताया कि एक दो दिन में बिजौरा गांव में ट्रांसफार्मर पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।