अनियंत्रित से गुमटी क्षतिग्रस्त, दुकानदार बचा
फूलपुर के लिलहट गांव में चायपान की गुमटी पर अनियंत्रित ट्रक चढ़ गया। ट्रक आता देख चाय विक्रेता कूदकर भाग निकला जिससे वह बाल-बाल बच गया। गुमटी पूरी...
फूलपुर के लिलहट गांव में चायपान की गुमटी पर अनियंत्रित ट्रक चढ़ गया। ट्रक आता देख चाय विक्रेता कूदकर भाग निकला जिससे वह बाल-बाल बच गया। गुमटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना सोमवार भोर में हुई।
कोतवाली क्षेत्र के लिलहट गांव निवासी रंजीत कुमार मौर्य की गांव में ही शारदा सहायक खंड 39 नहर के पुल के पास चाय पान की गुमटी में दुकान है। रोज की भांति वह सोमवार भोर में जब वह गुमटी खोलकर चाय बना रहा था। इसी बीच फूलपुर की तरफ से गिट्टी लदा ट्रक आया और अनियंत्रित होकर गुमटी को ऊपर चढ़ गया। ट्रक आने के पहले ही चाय विक्रेता डर से गुमटी से कूदकर भाग गया। ट्रक गुमटी को तोड़ते हुए बिजली के पोल से टकराते ही अचानक बंद हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर ट्रक चालक प्रतापगढ शहर निवासी अहमद अली को पकड़ लिया। लोगों ने आपसी सुलह समझौता कराते हुए पीड़ित को बीस हजार रुपये दिलाकर मामले को शांत करा दिया।
