Dalit Farmer Killed in Accident Magic Vehicle Hits Bike in Holaghar सोरांव में मैजिक ने बाइक सवार किसान को कुचला, मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDalit Farmer Killed in Accident Magic Vehicle Hits Bike in Holaghar

सोरांव में मैजिक ने बाइक सवार किसान को कुचला, मौत

Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के होलागढ़ मोड़ तिराहे पर शुक्रवार दोपहर मैजिक की टक्कर से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 27 Dec 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सोरांव में मैजिक ने बाइक सवार किसान को कुचला, मौत

इलाके के होलागढ़ मोड़ तिराहे पर शुक्रवार दोपहर मैजिक की टक्कर से बाइक सवार दलित किसान की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सोरांव अस्पताल भेजा। दलित किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। टक्कर मारने वाला मैजिक चालक मौका पाकर फरार हो गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरावा गांव निवासी 56 वर्षीय बंसीलाल हरिजन अपने भतीजे जिलेदार निवासी बारी की बाइक पर बैठकर मऊआइमा के जाम्हे रिश्तेदार के घर तेरही कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। सोरांव के होलागढ़ मोड़ तिराहे पर पहुंचा था कि मैजिक ने बंसीलाल को कुचल दिया। बंसीलाल की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक जिलेदार चोटिल हो गया। जिलेदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिलेदार को घर भेज दिया। बंसी लाल की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दिया। बंसीलाल की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बंसीलाल बटाई पर खेत लेकर किसानी एवं मजदूरी कर परिवार चलाता था। बंसी लाल की मौत से पूरा परिवार बिखर गया। जिलेदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मैजिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।