दबंगों ने गिरा दी बाउंड्रीवॉल, पंद्रह के खिलाफ केस
स्थानीय कस्बे में स्थित एक बाउंड्री वॉल को दबंगों ने गिरा दिया, पीड़ित ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से करके केस दर्ज कराया...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 01 Feb 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें
स्थानीय कस्बे में स्थित एक बाउंड्री वॉल को दबंगों ने गिरा दिया, पीड़ित ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से करके केस दर्ज कराया है।
घूरपुर निवासी कल्लू राम यादव की पत्नी सुशीला देवी के नाम चक घूरपुर एक प्लाट है जिस पर घर व बाउंड्रीवॉल बनी हुई है। आरोप है कि पड़ोसी लालउ उर्फ नूरानी व उनके घर के अन्य दर्जनभर लोगों ने बाउंड्री वॉल गिरा दिया। विरोध करने पर उपरोक्त आरोपीजनों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित कल्लू राम ने आरोपियों के खिलाफ घूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराया है।
