मांडा ब्लॉक के मांडा खास स्थित इकलौते धान क्रय केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ के चलते टोकन व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
शुक्रवार को किसानों की अनियंत्रित भीड़ और मांडाखास स्थित क्रय केंद्र के बाहर खड़े 55 ट्रैक्टर धान हटवाने के लिए क्रय केंद्र प्रभारी को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा, बुझाकर किसानों को बाहर किया। जिनका तौल के लिए शुक्रवार को नंबर था उन किसानों के ट्रैक्टर तौल के लिए गोदाम के अंदर भेजवाया। शुक्रवार को क्रय केंद्र पर नियुक्त लेखपाल भी मौजूद नहीं थे। क्रय केंद्र प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि टोकन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।