Critical Teacher Shortage in Manda Schools 18431 Students Left with Only 516 Teachers मांडा के बीस में चार उच्च प्राथमिक विद्यालय एकल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCritical Teacher Shortage in Manda Schools 18431 Students Left with Only 516 Teachers

मांडा के बीस में चार उच्च प्राथमिक विद्यालय एकल

Gangapar News - मांडा। विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार अध्यापकों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 26 March 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
मांडा के बीस में चार उच्च प्राथमिक विद्यालय एकल

विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार अध्यापकों की संख्या बेहद कम है। बीस में चार पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में इकलौते गुरुजी ही किसी तरह अपना और छात्रों का समय काट रहे हैं। मांडा विकास खंड में कुल बीस उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवा, निश्चिंतपुर और ऊंचडीह उपरौध में मात्र एक अध्यापक नियुक्त हैं, जबकि इन तीनों विद्यालयों में छात्र संख्या औसत दो सौ से अधिक है। इसके अलावा बीआरसी मांडा परिसर में स्थित अंग्रेज़ी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडा खास में कुल 340 छात्रों के लिए मात्र एक अध्यापक और दो अनुदेशक नियुक्त हैं। समूचे विकासखंड मांडा में कुल 122 प्राथमिक विद्यालयों 5976 छात्र व 6351 छात्राओं सहित कुल 12321 छात्र, छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी तरह बीस उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2855 छात्र व 3255 छात्राओं सहित कुल 6110 छात्राएं पंजीकृत हैं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक मिलाकर कुल 18431 छात्र, छात्राओं के लिए मात्र 516 अध्यापक, 164 शिक्षामित्र व बीस अनुदेशक नियुक्त हैं। छात्र संख्या के अनुसार अध्यापकों का मानक बेहद कम है। इतना अवश्य है कि मांडा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में 6351 छात्राएं व 5976 छात्र तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 3255 छात्राएं और 2855 छात्र पंजीकृत हैं। इस तरह प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों से 375 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 400 छात्राएं अधिक पंजीकृत हैं। मांडा के पचास प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पिछले तीन चार वर्षों से विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। तीन दर्जन प्राथमिक विद्यालय भी एकल थे, जो इकलौते अध्यापकों द्वारा चलाए जा रहे थे, लेकिन पिछले दो वर्ष से इन विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों से जोड़कर कंपोजिट विद्यालय बना दिया गया, जिससे दोनों विद्यालयों के अध्यापक एक साथ हो गये। विद्यालयों में अध्यापकों की कमी पोर्टल पर दर्ज होने के बावजूद प्रदेश सरकार रिक्त अध्यापकों की कमी दूर नहीं कर पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।