ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजसरा में 1058 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

जसरा में 1058 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

शुक्रवार को जसरा के दस गांवों में टीकाकरण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक सुबह दस बजे गांवों में पहुंचे। आशा व आंगनबाड़ी...

जसरा में 1058 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 25 Jun 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जसरा। हिन्दुस्तान संवाद

शुक्रवार को जसरा के दस गांवों में टीकाकरण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक सुबह दस बजे गांवों में पहुंचे। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी युवक-युवतियों को कैम्प तक ले आने को कहा।

जसरा के दस गांवों में प्रतिदिन वैक्सीन के लिए कैम्प लगाया जा रहा है। शुक्रवार को साढ़े तीन बजे तक छतहरा में 110, गोबरा में 103, सोनौरी में 40, घूरी में 120, महेरा में 111, मझियारी आमद चायल में 150, पचवर में 110, ओझापट्टी में 150, गोझवार में 110 और बेलामुंडी में 117 लोगों ने टीका लगवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा की स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि साढ़े तीन बजे तक कुल 1058 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। ग्राम पंचायत महेरा में पोर्टल न खुलने से नाराज ग्रामीण झगड़ा पर आमादा रहे। ग्रामीणों का कहना था कि वैक्सीन लगवा दो, लिखा-पढ़ी बाद में करना। वहीं, सोनौरी में आशा बहू के सहारे ही लगाया गया था टीकाकरण कैम्प, जबकि कुछ गांव के प्रधानों द्वारा रुचि न लेने के कारण कम संख्या में लोग कैम्प तक पहुंच सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें