कोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
कोरांव में गुरुवार को नौ लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इनमें से रत्योरा करपिया के सात तथा गोबरा गांव के दो बाप और बेटे शामिल हैं। यह जानकारी सीएचसी कोरांव के अधीक्षक डॉ. केबी सिंह ने दी है।
सीएचसी अधीक्षक के अनुसार रत्योरा करपिया के जिन सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनके घर पिछले दिनों एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो चुका है। आशंका है कि उसी व्यक्ति के संपर्क में आने से घर की महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इनमें से गोबरा के बाप बेटों में से बेटे की हालत नाजुक होने के कारण उसे बेली अस्पताल भेजा गया है, जबकि रत्योरा करपिया के सभी सातों मरीजों को कालिंदीपुरम भेजा गया है। इन गांवों में राजस्व एवं विकास विभाग की टीमों ने पहुंचकर सेनिटाइजेषन और छिड़काव किया। घरों के आसपास बैरिकेटिंग कर दी गई है। उनके आसपास के घरों के लोगों को शुक्रवार को सीएचसी कोरांव में सैंपलिंग कराने को कहा गया है।