अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, उमस से नींद हराम
उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। पूरे दिन...
लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। पूरे दिन और रात भर गायब रही बिजली से लोगों की नींद हराम हो गयी है। उरुवा विकास खंड क्षेत्र में शनिवार को सुबह से हो बिजली गायब है,जो रविवार को पूरे दिन गायब रही। पूरी रात और पूरे दिन बिजली गायब रहने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। बिजली के गायब रहने से लोगों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। जिन्हें चार्ज करने के लिए लोग इनवर्टर इस्तेमाल करने वालों के यहां तथा जेनरेटर और सोलर सिस्टम लगे व्यापारियों के यहां जुटे रहे। सबसे फजीहत समर्सिबल पंप से पानी भरने वालों की रही जिन्हें बिना बिजली के पानी भी नसीब नही हो पाया। इस बारे में जब विद्युत अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही उठा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।