Congress Meeting in Handia Strengthening Organization Ahead of Elections कांग्रेस को मजबूत करने का आवाहन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCongress Meeting in Handia Strengthening Organization Ahead of Elections

कांग्रेस को मजबूत करने का आवाहन

Gangapar News - हंडिया में कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को संगठन विस्तार की दिशा में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया। पीसीसी ओमप्रकाश तिवारी ने सरकार की कमियों को उजागर करने और आगामी चुनावों के लिए संगठन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 15 Sep 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस को मजबूत करने का आवाहन

हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा हंडिया कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेस के प्रभारी डॉक्टर साधु चरण तिवारी तथा सह प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में हुई जिसमें पदाधिकारियों को और तेजी से संगठन विस्तार के लिए निर्देशित किया गया। पीसीसी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार की कमियों को जनता के सामने उजागर करने तथा आगामी चुनाव की दृष्टि से अपने संगठन को मजबूत करना नितांत आवश्यक है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हंडिया महेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष धनूपुर शिवचंद बिंद, ब्लॉक अध्यक्ष सैदाबाद लवकुश मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, अजय शुक्ला, तीर्थराज तिवारी, मोहम्मद जावेद, भागीरथी कौशल, सिरज लाल गौतम, राजबहादुर मौर्य, राजुकांत मिश्र, संतोष मिश्र, उपेंद्र द्विवेदी, त्रिभुवन नाथ वर्मा, अशोक यादव, राकेश कुमार यादव, राजबली बिंद, कड़ेदिन बिंद, श्याम शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।