आईं छह शिकायत, नहीं हो सका निपटारा
समाधान दिवस पर आई छह शिकायत,नही हो सका निपटारा-करछना।शनिवार को थाना परिसर करछना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर छह शिकायत आई।देहली गांव की सुशीला दे
शनिवार को थाना परिसर करछना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर छह शिकायत आई। देहली गांव की सुशीला देवी पत्नी राधेश्याम ने चौथी बार फाटबंदी होने के बाद कब्जा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इसी प्रकार कई शिकायतियों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर जमीन से संबधी एक शिकायत का मौके पर निपटारा किया जा सका। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही नायब तहसीलदार संतोष यादव ने मौजूद राजस्व कर्मियों को शिकायतों के प्रति गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर निस्तारण करने पर जोर दिया। इस मौके पर उप निरीक्षक दिनेश सिंह, उमेश यादव, देवेंद्र देव आदि राजस्वकर्मी और पुलिस मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।