करछना क्षेत्र के हरई गांव में पैतृक आराजी पर बनाये घर व मड़हे को हलका लेखपाल द्वारा जबरन गिरवाकर पंचायत भवन बनवाने की उपजिलाधिकारी से शिकायत की है।
हरई गांव निवासी राम प्रसाद पाल के मुताबिक वह कई वर्षों से अपनी जमीन पर मिट्टी का घर और मड़हा बनाकर रहता है जिसमें अपने भेंड़ बकरियों सहित उसके गृहस्थी के सामान भी रखा है। अचानक प्रधानपति और हलका लेखपाल द्वारा बिना पैमाइश और विधिक नोटिस दिए उसका मड़हा और गिरवा दिय़ा गया। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत करते हुए मामले की जांच कराने और सही पैमाइश करने की गुहार लगाई है।