विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का

रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ किया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह अभियान 5 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक लगातार चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास पानी जमा न होने दें, यदि कहीं गड्ढा है तो उसमें मिट्टी भर दें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। डॉ. गुप्ता ने अपील की कि यदि किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या होती है तो वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें और समय पर उपचार प्राप्त करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि खाने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोएं तथा स्वच्छ पानी का ही उपयोग करें। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीएस वर्मा, फार्मासिस्ट नीरज वर्मा, आईडीएसपी ऑपरेटर शुभम पांडेय, आशा संगिनी मिथलेश, वंदना, विमला, रामसीला, गुड़िया बेगम, स्वेता, चिंता, शीला, सुशीला, शिवलली आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




