प पश्चिमी विक्षोभ से बड़ी गलन, नहीं दिखा सूरज
Gangapar News - पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान में बादलों का डेरा रहा। सोमवार पूरे दिन सूरज नहीं दिखा। लोग ठंड से परेशान दिखे। भारतगंज कस्बे के कुछ मोहल्लों को छोड़क

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान में बादलों का डेरा रहा। सोमवार पूरे दिन सूरज नहीं दिखा। लोग ठंड से परेशान दिखे।
भारतगंज कस्बे के कुछ मोहल्लों को छोड़कर क्षेत्र के किसी भी बाजार में सरकारी अलाव सोमवार को नहीं जला।
मांडा खास बाजार में काली माँ चौराहे पर दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने अलाव जलवाया था, लेकिन सोमवार को मांडा खास, नहवाई, दिघिया, खवास का तारा, सुरवांदलापुर, हाटा आदि किसी भी बाजार में अलाव नहीं जला। अलाव न जलने से प्राइवेट वाहन चालकों व देर शाम तक वाहनों की तलाश में विभिन्न चौराहों पर रुके राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।