दिल्ली से लाखों की जींस पैंट चोरी के आरोपित को पकड़ा
दिल्ली से लोडर वाहन पर जींस पैंट लादकर गायब युवक नवाबगंज के बुदौना गांव स्थित अपने घर से पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने...

दिल्ली से लोडर वाहन पर जींस पैंट लादकर गायब युवक नवाबगंज के बुदौना गांव स्थित अपने घर से पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने की।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का एक युवक कुछ माह पूर्व दिल्ली कमाने के लिए गया था, वहां पर वह कपड़े का थोक व्यापार करने वाले एक व्यापारी के यहां स्टोर कीपर बनकर कुछ दिनों तक ड्यूटी की। कुछ दिनों के बाद कंपनी की गाड़ी चलाने लगा। मौके की फिराक में लगा रहा। कंपनी के गोडाउन से लाखों रुपए कीमत का जींस पैंट लादकर वहां से फरार हो गया। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो कारोबारी ने गाड़ी चालक को फोन लगाया तो मोबाइल बंद मिला। कारोबारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने लोडर वाहन नंबर से वाहन का लोकेशन पता किया तो लोकेशन यूपी दिल्ली बॉर्डर पर मिली। व्यापारी ने प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना गांव निवासी लोडर चालक नीरज के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। दो दिन पहले दिल्ली पुलिस नवाबगंज पहुंचकर नीरज के घर छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी मामले में इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
