ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारहाईवे पर मवेशियों की मौतों का बढ़ रहा है ग्राफ

हाईवे पर मवेशियों की मौतों का बढ़ रहा है ग्राफ

प्रयागराज रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्जन भर गाय आधी रात को ट्रकों से टकरा कर मर गईं। यह हाल आवारा पशुओं का हर रोज है। चप्पे-चप्पे पर रीवां रोड मवेशियों के खून से लाल है। प्रशासनिक तौर पर कोई इस ओर...

हाईवे पर मवेशियों की मौतों का बढ़ रहा है ग्राफ
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 17 Sep 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्जन भर गाय आधी रात को ट्रकों से टकरा कर मर गईं। यह हाल आवारा पशुओं का हर रोज है। चप्पे-चप्पे पर रीवां रोड मवेशियों के खून से लाल है। प्रशासनिक तौर पर कोई इस ओर ध्यान देने वाला नहीं है।

गड़ैयाकला बाजार के सामने सोमवार की सुबह पांच से अधिक गाय बड़े वाहनों की चपेट में आकर एक ही स्थान पर मर गई। गोवंशों के झुंड में रहने के कारण ऐसी दुर्घटनाएं रात के अंधेरे में अक्सर हो रही हैं। लोगों का हाईवे से गुजरना खून की नदी पार करना है। ऊपर से बारिश में सड़ते जानवरों की लाशों से फैल रही दुर्गंध से बुरा हाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें