बहरिया हत्याकांड में नौ नामजद सहित 18 लोगों पर केस दर्ज
फॉलोअप बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बीते मंगलवार को हुए आठ कमरे के विवाद में गोली...
बीते मंगलवार को हुए आठ कमरे के विवाद में गोली लगने से मुलायम की मौत हो गई थी जिसमें जितेंद्र यादव भी घायल हुआ था। मुलायम के पिता रामा यादव की तहरीर पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था। विपक्षी वीरसेन यादव के साथी अजय मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार देर रात नौ नामजद सहित कुल 18 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के इस कारवाई से आरोपियों में खलबली मची है।
बहरिया के धामौर में मंगलवार को आठ कमरे की कब्जे की होड़ में गोली चल गई थी। जिसमें गोपालापुर निवासी मुलायम यादव पुत्र रामा यादव मऊआइमा थाना के खगिया निवासी रमा शंकर यादव के साथ विवाद में पहुंचा था। जिसमें दूसरे पक्ष से अभिषेक यादव भी दर्जनों साथियों के साथ विवादित कमरों पर अधिकार जताने पहुंचा था। दोनों ओर से बात बढ़ी तो देखते ही देखते दोनों ओर से गोली चलने लगी। लोग मौके से भागने लगे। बाजार में खलबली मच गई। कुछ देर में मुलायम जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा जब तक लोग उसे उठाने दौड़े, तभी जितेंद्र यादव बीडीसी सदस्य भी घायल होकर जमीन पर लुढ़क गया। मौके पर ही मुलायम की मौत हो गई थी। मुलायम के पिता रामा यादव की तहरीर पर पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने छह आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया था। शनिवार देर रात पुलिस अफसर के निर्देश पर बहरिया पुलिस ने मऊआइमा थाना के मोहम्मदपुर सराय अली निवासी विपक्षी अजय कुमार मौर्य पुत्र रामदयाल ने आरोपित करते हुए अपने तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह वीरसेन के साथ धमौर गया था जिसमे उसके परिचित साथी भी वहा पहले से मौजूद थे। अपने कमरे में वीरसेन द्वारा ताला लगाया गया था जिसे सुरेंद्र और रमाशंकर यादव ने तोड़ दिया। कुछ देर बाद गमरहटा निवासी शशिकांत यादव पूर्व जिलापंचायत सदस्य अपने साथियों के साथ था। सफारी और अन्य गाड़ियों से पहुंचे उन लोगों के पास राइफल, अवैध असलहा, डंडा और हाकी था। बहरिया पुलिस ने तहरीर पर शशिकांत यादव समेत कुल 18 लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कारवाई से आरोपियों में खलबली मची है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।