लेखपाल के साथ मारपीट में दो पर केस
लेखपाल के साथ मारपीट पर दो पर केस-तहसील सभागार करछना के बाहर शनिवार दोपहर हुई थी मारपीट-फॉलोअपकरछना।शनिवार दोपहर तहसील सभागार करछना के बाहर एक...
शनिवार दोपहर तहसील सभागार करछना के बाहर एक लेखपाल द्वारा वरासत दर्ज करने के नाम पर लेखपाल पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए हाथापाई हो गई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस ने देररात लेखपाल नायाब अहमद की तहरीर पर बरदहा गांव के अर्पित कुमार मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा के अलावा तीन-चार अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। फरियादी का आरोप था कि तहसील में वरासत करने के नाम पर हलका लेखपाल द्वारा 10 हजार रुपये मांगने से नाराज फरियादी ने इसकी शिकायत एसडीएम करछना से भी की। रविवार को तहसील में लेखपाल संघ की एक बैठक हुई। जिसमें पुलिस पर मुख्य आरोपी का नाम हटाकर दूसरी तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज लेखपालों ने करछना थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से मुख्य आरोपी का नाम मुकदमें में शामिल किए जाने की मांग की।लेखपाल संवर्ग द्वारा चेतावनी दी गई कि वीडीओ के आधार पर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी का नाम जोड़ा जाए।संवर्ग द्वारा पूरे जिले में कार्य का वहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर अनूप त्रिपाठी, राधा कुमारी, ज्ञानचंद्र, शिवम शर्मा आदि संघ के पदाधिकारी और दर्जनों लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।