ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारशव रखकर जाम लगाने में चार नामजद समेत 150 के खिलाफ मुकदमा

शव रखकर जाम लगाने में चार नामजद समेत 150 के खिलाफ मुकदमा

बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल वैन और बाइक सवार में भिड़ंत के कारण दो युवकों...

शव रखकर जाम लगाने में चार नामजद समेत 150 के खिलाफ मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 04 Aug 2024 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल वैन और बाइक सवार में भिड़ंत के कारण दो युवकों की जान चली गई थी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सिकंदरा दांदूपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया था। इस मामले में पुलिस ने चार को नामजद करते हुए महिला पुरुष समेत कुल 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। जिसके कारण ग्रामीणों में खलबली मची है।
शनिवार को सिकंदरा चौकी इंचार्ज रवि कटियार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि गुरुवार को जुगुनीडीह निवासी सादाब अहमद अपने साथी अरविंद को लेकर सिसई सिपाह अपाचे से जा रहा था। बोमापुरा गांव पहुंचे थे की सामने से आ रही स्कूल बैन मैजिक और अपाचे में भिड़ंत हो गई थी जिसके कारण शादाब ने मौके पर दम तोड़ दिया था। दूसरे साथी अरविंद की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी। शुक्रवार शाम को परिजनों व मोहल्ला के लोगों ने शादाब और अरविंद का शव सिकंदरा दादूपुर सड़क मार्ग पर रखकर जाम लगाया था। इससे दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों व लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। इस पर आक्रोशित भीड़ पुलिस बल पर गाली गलौज करते हुए हमलावर हो गई थी। जिसमे कई थाने की पुलिस कानून व्यवस्था कायम करने में परेशानी का सामना किया था। किसी तरह अक्रोशित भीड़ को हटाया गया था। अवरुद्ध वाहनों का आना जाना सुचारू रूप से सामान्य हुआ। भीड़ ने इस दौरान इस कदर हंगामा किया था कि लोग दुकानें बंद कर घर चले गए थे। इस सबंध में बहरिया थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने बताया कि जाम लगाए जाने पर वीडियोग्राफी कराई थी। इसमें चिह्नित करने के आधार पर जाम लगाने वाले चार नामजद समेत 150 अज्ञात महिला और पुरुष लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।