ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबदमाशों ने फोटोग्राफर को गोली मारकर कैमरा मोबाइल लूटा

बदमाशों ने फोटोग्राफर को गोली मारकर कैमरा मोबाइल लूटा

दुकान बंद कर डिहवा से घर जा रहा था कैमरामैन

बदमाशों ने फोटोग्राफर को गोली मारकर कैमरा मोबाइल लूटा
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 29 May 2019 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज-रीवां हाईवे पर बारा थाना के डांड़ों गांव के पास अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक सवार फोटोग्राफर को गोली मारकर उसका कैमरा व मोबाइल लूट लिया। गोली की आवाज सुनकर गांववाले सड़क की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को देख कर लुटेरे मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। घायल को इलाज के लिए जसरा के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सोमवार देर रात की है।कौंधियारा थाना क्षेत्र के बघोलवा गांव का रहने वाला सुरेंद्र कुमार फोटोग्राफर है। उसने बारा थाना के डिहवा गांव में अपनी दुकान खोल रखी है। वह दुकान में फोटो खींचने के साथ शादी, विवाह, तिलक व अन्य कार्यक्रमों में फोटोग्राफी करता है। सुरेंद्र सोमवार देर रात दुकान बंद करके अपने घर बघोलवा जा रहा था। उसके साथ उसका मित्र गुड्डू यादव पुत्र साधू यादव हर्रो का मजरा सोनरा था। दोनों एक ही बाइक से थे। डांड़ो नहर पुलिया के पास उसने बाइक खड़ी कर दी। गुड्डू यादव को वहीं उतरना था। बाइक खड़ा करके सुरेंद्र ने गुड्डू को उतार दिया। बाइक पर बैठे-बैठे सुरेंद्र गुड्डू से बात करने लगा। दोनों बातचीत करने में मशगूल थे। उसी समय एक अपाचे पर सवार दो युवक नारीबारी की ओर से आ गए। अपाचे पर पीछे बैठे बदमाश ने सुरेंद्र कुमार को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही वह नीचे गिर गया। इसके बाद अपाचे सवार युवक ने उसका कैमरा व गुड्डू का मोबाइल लूट लिया। गुड्डू दहशत में आ गया। दोनों को लूटने के बाद अपाचे सवार दोनों युवक जारी की ओर हाईवे भाग गए। गोली की आवाज सुनकर गांव वाले घटना स्थल पर दौड़ते हुए पहुंचे। ग्रामीणों ने बारा पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर बारा पुलिस तुरंत घटना स्थल डांड़ों गांव के सामने नहर पुलिया के पास पहुंची। लुटेरे पुलिस के पहुंचने तक लापता हो गए थे। सुरेंद्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के जांच में जुटी है। पुलिस त्वरित कार्रवाही करते हुए रात में ही पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने ले गई है। इंस्पेक्टर बारा जेपी शाही के अनुसार बदमाशों द्वारा कैमरा व मोबाइल लूटा गया है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें