ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारप्रवासियों को उनकी मातृभूमि पहुंचा रहे समाजसेवी कैप्टन करन सिंह

प्रवासियों को उनकी मातृभूमि पहुंचा रहे समाजसेवी कैप्टन करन सिंह

प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना दल भाजपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे रस्तीपुर निवासी कैप्टन करन सिंह उनके पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह, भाई कुनाल सिंह, भाई मुन्ना सिंह मुंबई में फंसे प्रतापपुर विधानसभा...

प्रवासियों को उनकी मातृभूमि पहुंचा रहे समाजसेवी कैप्टन करन सिंह
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 21 May 2020 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना दल भाजपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे रस्तीपुर निवासी कैप्टन करन सिंह उनके पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह, भाई कुनाल सिंह, भाई मुन्ना सिंह मुंबई में फंसे प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को उनके गांव मातृभूमि भेज रहे हैं।

लगातार लॉकडाउन में रोड द्वारा सैकड़ों लोगों को वाहनों द्वारा भेजा गया। सोमवार को 513 एवं बुधवार की रात 400 लोगों को ट्रेन का टिकट देकर और गाड़ी में बैठाकर करन सिंह द्वारा प्रतापपुर के लिए रवाना किया गया। लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी से लोग भूखमरी के कगार पर आ गए हैं सभी प्रवासी लोग अपने घरों तक जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन एवं बस बंद होने के कारण लोग जगह-जगह फंसे हुए है। कोरोना संक्रमण की वजह से 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई उस दिन से ही करन सिंह और उनकी टीम मुंबई में बेसहारों व प्रवासियों को भोजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुट गया है जिसमें भोजन, नाश्ता, पानी, दवा, मास्क, साबुन आदि वापस लौट रहे प्रवासियों को निशुल्क देकर मानव सेवा की जा रही है। करन सिंह द्वारा निस्वार्थ सेवा करना प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें