ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजसरा के दस गांवों में शिविर, 992 ने लगवाया टीका

जसरा के दस गांवों में शिविर, 992 ने लगवाया टीका

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में वैक्सीन की कमी के कारण गांव-गांव में लगने वाला टीकाकरण कैम्प सप्ताह भर से बंद कर दिया गया था। इसके कारण दूर दूर...

जसरा के दस गांवों में शिविर, 992 ने लगवाया टीका
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 06 Jul 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जसरा। हिन्दुस्तान संवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में वैक्सीन की कमी के कारण गांव-गांव में लगने वाला टीकाकरण कैम्प सप्ताह भर से बंद कर दिया गया था। इसके कारण दूर दूर से टीकाकरण कराने के लिए आने वाले बुजुर्गों को भारी दिक्कत हो रही थी। लेकिन फिर से कैम्प शुरू होने के कारण लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं। मंगलवार को दस अलग-अलग गांवों में लगे शिविर में 992 ने कोरोना टीका लगवाया।

सीएचसी अधीक्षक तरुण पाठक ने बताया कि सोमवार को वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण जसरा के दस गांवों में पुनः शुरू किया गया है। जिसमें कांटी, खुटरिया, सड़वाखुर्द, रेही, रामनगर, पिपरांव, मरुआ, सेन्धुवार, कैनुआ और कंजासा में टीकाकरण कराया गया है। मंगलवार को भी इन्हीं गांवों में टीकाकरण हो रहा है। शाम चार बजे तक दसों कैम्पों पर 992 लोगों ने टीकाकरण कराया है। सीएचसी जसरा में दो सौ लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि दसों गांवों अभी टीकाकरण किया जा रहा है। जब तक वैक्सीन लगवाने वाले लोग कैम्प पर रहेंगे, टीकाकरण चलता रहेगा। कैम्प पर हीरानंदन पंकज पांडेय, पिपरांव प्रधान ओमप्रकाश मिश्र, पितम्बरलाल बिन्द, सूरज यादव, नीशा गौतम, रीता सिंह, दिब्यारानी शर्मा सहित दर्जनों एएनएम मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें