भूमि विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा
हंडिया। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर दबंग महिला...

कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर दबंग महिला के घर पर चढ़ाई करके मारा पीटा और धमकी दिया। मौके पर पहुंची पुलिस तो मामला शांत हुआ। उक्त गांव की रहने वाली मंजू मिश्रा पत्नी अशोक ने थाने में तहरीर देते हुए कहा गांव के ही दबंग किस्म के परिवार वालों से एक जमीन का मुकदमा चल रहा है। रोक के बावजूद विपक्षी उस जमीन में रविवार को मेड को ट्रैक्टर से जोतने लगे। जब महिला अपने लड़के के साथ पहुंचकर मना किया तो दोनों को पीटने लगे। बगल में मौजूद घर की तरफ जब महिला भागी तो कई लोगों की संख्या में रहे विपक्षी घर पहुंच गए और महिला तथा उसकी बहू को गाली दिया तथा धमकी दिया कि जिस तरह से देवरिया में हुआ है वही हाल तुम लोगों का किया जाएगा। डरी सहमी महिलाएं थाने पहुंचकर गुहार लगाई। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दुबे ने कहा मामले की जांच की जा रही है सख्त कार्रवाई की जाएगी।
