दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास, केस दर्ज
Gangapar News - मऊआइमा। दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की फरमाइश न पूरी होने पर ससुरालियों

दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की फरमाइश न पूरी होने पर ससुरालियों ने विवाहिता पर पहले जुल्म किया। फिर पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की गयी। जान बचा कर भागी विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ डीसीपी गंगानगर के यहां फरियाद लगाई। डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला आजमपुर निवासी उमैमा बानो पुत्री परवेज अख्तर की शादी 30 नवम्बर 2020 को इसी मोहल्ले के निवासी सरफराज अख्तर के साथ भिवंडी महाराष्ट्र में हुई थी। उमैमा बानो का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा दो लाख रुपए और बाइक दहेज की फरमाइश की जाने लगी। आरोप है कि ससुरालियों के प्रताड़ना की बात वह लोक लाज के भय के कारण मयके में नहीं बताती थी। उनका 18 माह का एक पुत्र है। आरोप है कि एक दिन उसके उपर पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया। इसकी फरियाद महिला थाना और परिवारिक परामर्श केंद्र में की परन्तु कोई लाभ न मिलने पर वह डीसीपी गंगानगर के यहां फरियाद लगाई। आखिरकार मऊआइमा पुलिस ने उमैमा बानों की तहरीर पर पति सरफराज, सास सफिया बानो, ससुर जावेद अख्तर, ननद खुशनुमा बानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।