दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फायरिंग, 15 पर मुकदमा
मऊआइमा। पुरानी रंजिश में दो पक्षों में ईद के दिन जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हवा में तमंचे से गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भेजकर क्रास मुकदमा दर्ज...

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में ईद के दिन जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हवा में तमंचे से गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भेजकर क्रास मुकदमा दर्ज किया है।
खोजापुर में दो पक्षों में काफी दिनों से रंजिश है। बताया गया है कि दोनों आए दिन एक दूसरे परिवार थाने में मुकदमा दर्ज कराते रहते हैं। ईद के दिन सुबह दोनों पक्ष मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट में बदल गई। एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। दहशत फैलाने के लिए हवा में तमंचों से फायर किया जिसमें एक पक्ष के रिजवान, आकिब गुड़िया उर्फ अफसाना को चोटें आई जबकि दूसरे पक्ष के तौफीक, कलीम सहाना बानो को चोटें आईं। पुलिस ने एक पक्ष के गुलाब रसूल पुत्र अब्दुल मजीद की तहरीर पर खुर्शीद, तौफीक, तौसीफ उर्फ शेरू, इजहार, दिलशाद, जफर, बेलाल उर्फ जीशान, रईस अहमद के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष की सहाना बानो पत्नी खुर्शीद आलम की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद रिजवान, शहबान, कलीम उद्दीन उर्फ जानू, मोहम्मद आकिब, फरीद उद्दीन, मोहीब उद्दीन तथा गुलाम रसूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
