महाकुम्भ के अमृतमय जल से किया जलाभिषेक
Gangapar News - कोरांव/गिरगोंठा, हिन्दुस्तान संवाद। संपूर्ण कोरांव क्षेत्र से मेरा गहरा नाता है, मैं यहां के लोगों
संपूर्ण कोरांव क्षेत्र से मेरा गहरा नाता है, मैं यहां के लोगों से यहां के गांवों, खेत खलिहानों, नदियों और पहाड़ों सहित सभी मंदिरों से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं। महाकुम्भ के अमृत मय जल से यहां के देवालयों में जलाभिषेक करके मैं अभिभूत हूं। यह बातें भाजपा नेता योगेश शुक्ला ने शनिवार को अमृत कलश यात्रा के चौथे दिन कोरांव के विश्वनाथ संस्कृत पाठशाला स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक के दौरान कही। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के प्रसिद्ध इतिहासकारों के शोध और पुरातात्विक साक्ष्य से यह प्रमाणित है कि कोरांव क्षेत्र मातृशक्ति और परम सत्ता के देवीय स्वरूप की उपासना का आदिकाल से क्षेत्र रहा है। इसी तरह उन्होंने सुहास गांव के महुआव शिव मंदिर, बढ़वारी के शोभनाथ मंदिर, पथरताल के हनुमान मंदिर, बड़ोखर के कालिकन मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर क्षेत्र के लिए सुखद अनुभूति के लिए प्रार्थना किया। यात्रा में प्रमुख रूप से चेयरमैन कोरांव ओमप्रकाश केसरी, जयशंकर पांडेय, अश्वनी जैन, सुरेश तिवारी, रामकृष्ण केसरी, शशि द्विवेदी, सचिन केसरी, राजा पांडेय, हरिमोहन पांडेय, कल्लू पांडेय, गेंदालाल पांडेय, अमलेश द्विवेदी, हरिकांत पांडेय, सुमित पांडेय, घनश्याम स्वर्णकार, सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।