सोमवार की दोपहर कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा डाक बंगले के पास नहर पर बाइक सवार एक ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रैक्टर से भिड़ गया। इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी जो पीछे बैठा था बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा।
रविनाथ उर्फ राजा (38) पुत्र राम बहोर निवासी गोईसरा थाना लालापुर कौंधियारा थाना क्षेत्र के रौहा गांव में अड्डे की दुकान चलाता था। वह अपने रिश्तेदार उदल के साथ मोटरसाइकिल से सेहरा बाजार अंडा खरीदने जा रहा था। जैसे ही वह डाकबंगला नहर के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे एक गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही रविनाथ की मौत हो गई जबकि उदल बाल-बाल बच गया। परिजनों और मौके पर मौजूद ग्रामीणों का आरोप है कि इस रास्ते अक्सर अवैध बालू और गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर दिनभर निकलते हैं जिनकी रफ्तार खतरनाक होती है। कौंधियारा की पुलिस इन अवैध गिट्टी बालू माफियाओं को शह दे रही है जिससे आए दिन नहर पर जानलेवा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।