नारीबारी। हिन्दुस्तान संवाद
शंकरगढ क्षेत्र में नारीबारी पुलिस चौकी अंतर्गत भारतनगर भारत पेट्रोल टंकी के पास बाइक और अप्पे में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, अप्पे चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
लोहरा निवासी सन्तोष पुत्र ओमकारनाथ (42) बुधवार रात बाइक से भारतनगर होकर अपने घर लोहरा जा रहा थाद्ध विपरीत दिशा से दाहिनी पटरी पर आ रहे अप्पे से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार सन्तोष की मृत्यु हो गई और अप्पे चालक शिव प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र राजाराम (35) और साथ बैठा अमरनाथ (45) निवासी जगिरहवा लोहरा घायल हो गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज नारीबारी मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। घायलों को निजी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया तथा परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजन पहुंचे। लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अप्पे चालक का कहना है कि ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद अप्पे को टक्कर मारकर भाग गया। अप्पे और बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली।