गणेश प्रसाद द्विवेदी अध्यक्ष, बृजेश मंत्री निर्वाचित
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को बार एसोसिएशन बारा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

शुक्रवार को बार एसोसिएशन बारा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनावी समर में गणेश प्रसाद द्विवेदी अध्यक्ष और बृजेश कुमार श्रीवास्तव मंत्री पद पर विजयी घोषित किए गए हैं। अधिवक्ता संघ बारा के चुनाव में 232 मतदाताओं में 229 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। अध्यक्ष पद गणेश प्रसाद द्विवेदी ने 137 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी चंद्रमणि सिंह को 45 मतों से पराजित किया। चंद्रमणि सिंह को 92 मत मिले हैं। मंत्री पद में बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मात्र 01 मत से अनिल कुमार द्विवेदी को पराजित किया। बृजेश कुमार श्रीवास्तव को 94 मत और अनिल कुमार द्विवेदी को 93 मत मिले हैं।उप मंत्री पद हेतु राज कुमार तिवारी ने 153 मत पा कर अपने प्रतिद्वंद्वी राम अभिलाष को 79 मतों से हराया।राम अभिलाष को 74 मत मिले हैं। कोषाध्यक्ष पद पर संदीप कुमार द्विवेदी को 129 और सत्यदेव यादव को 99 मत मिले हैं। संदीप कुमार 30 मतों से विजई हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री चंद्र केसरवानी ने 120 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मेन्द्र गौतम को 15 मतों से हराया। धर्मेन्द्र गौतम को 105मत मिले हैं। चुनाव अधिकारी सिपाही लाल कुशवाहा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की है।इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। बारा इंस्पेक्टर तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि चुनाव में दो इंस्पेक्टर बारह दरोगा और 26 सिपाही तैनात किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।