विहिप और बजरंग दल ने गोवंशों के सुरक्षा की मांग की
Gangapar News - बारा। गुरुवार को जिला संयोजक बजरंग दल शुभम की अगुवाई में विश्व हिन्दू परिषद और

गुरुवार को जिला संयोजक बजरंग दल शुभम की अगुवाई में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को ज्ञापन सौंपा और गोवंशो की सुरक्षा की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि एन एच 35 में नीबी से लोहगरा तक खराब स्ट्रीट लाइट को जलवाने का काम किया जाय। बारा तहसील अंतर्गत स्थित गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया जाय और जिन गांवों में गो आश्रय स्थल नहीं है वहां गोशाला बनवाया जाय। बारा तहसील अंतर्गत आने वाले हाई-वे पर स्थित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को आदेशित किया जाय कि दुर्घटना में घायल गो वंशों का तत्काल इलाज कराएं।
एसडीएम बारा ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर दिवाकर सिंह,शनी दुबे,चेतन दुबे,चेतन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




