Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBahria Police Register Case Against 18 After Violent Clash Over Offerings at Dargah
गाजी मियां की दरगाह पर मारपीट में 18 लोगों पर मुकदमा

गाजी मियां की दरगाह पर मारपीट में 18 लोगों पर मुकदमा

संक्षेप: Gangapar News - फॉलोअप सिकंदरा। बहरिया थाना क्षेत्र के सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की दरगाह

Mon, 29 Sep 2025 05:17 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on

बहरिया थाना क्षेत्र के सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को चढ़ावे को लेकर लाठी डंडे से दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के मामले में बहरिया पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि इस दरगाह पर सैकड़ो वर्षो से यहां चढ़ावे व देखरेख पर दो पक्षों का अधिकार था। लेकिन पिछले जनवरी माह में चढ़ावे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। रविवार को जब जावेद पक्ष के लोग दरगाह में बैठे थे तभी अकरम पक्ष के लोग जैसे ही अंदर प्रवेश किए तो कहासुनी होने लगी।

इसी बीच किसी ने अकरम पक्ष के जीशान के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और देखते-देखते दोनों पक्षों में खूब लाठी डंडे चलने लगे। जिससे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। दुसरे तरफ से लल्लू को भी चोट लगी। घटना स्थल पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के लोग फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सिकंदरा बृजेश तिवारी ने एक पक्ष से रियासत अली उर्फ लल्लू और दूसरे पक्ष से मोहम्मद आजम को उठा ले गई थी। इस मामले में दोनों पक्षो ने बहरिया थाने में तहरीर दी थी। सफदर जावेद ने आरोप लगाया की अकरम पक्ष की महिलाएं दरगाह में रखी दान पेटिका उठा ले गईं। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद बहरिया पुलिस ने एक पक्ष से सीमा, सुड्डी, आजम, इरफान अहमद, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद सैफ, सलमान, साहिल, आरिफ, जीशान, दिलशाद, परवेज बुल्ले, व दूसरे पक्ष से सफदर जावेद, शोएब, इरशाद उर्फ जानू, साहिल, कल्लू शाह, रियासत अली आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया और हिरासत में लिए हुए लोगों को न्यायालय भेज दिया।