
गाजी मियां की दरगाह पर मारपीट में 18 लोगों पर मुकदमा
संक्षेप: Gangapar News - फॉलोअप सिकंदरा। बहरिया थाना क्षेत्र के सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की दरगाह
बहरिया थाना क्षेत्र के सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को चढ़ावे को लेकर लाठी डंडे से दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के मामले में बहरिया पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि इस दरगाह पर सैकड़ो वर्षो से यहां चढ़ावे व देखरेख पर दो पक्षों का अधिकार था। लेकिन पिछले जनवरी माह में चढ़ावे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। रविवार को जब जावेद पक्ष के लोग दरगाह में बैठे थे तभी अकरम पक्ष के लोग जैसे ही अंदर प्रवेश किए तो कहासुनी होने लगी।
इसी बीच किसी ने अकरम पक्ष के जीशान के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और देखते-देखते दोनों पक्षों में खूब लाठी डंडे चलने लगे। जिससे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। दुसरे तरफ से लल्लू को भी चोट लगी। घटना स्थल पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के लोग फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सिकंदरा बृजेश तिवारी ने एक पक्ष से रियासत अली उर्फ लल्लू और दूसरे पक्ष से मोहम्मद आजम को उठा ले गई थी। इस मामले में दोनों पक्षो ने बहरिया थाने में तहरीर दी थी। सफदर जावेद ने आरोप लगाया की अकरम पक्ष की महिलाएं दरगाह में रखी दान पेटिका उठा ले गईं। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद बहरिया पुलिस ने एक पक्ष से सीमा, सुड्डी, आजम, इरफान अहमद, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद सैफ, सलमान, साहिल, आरिफ, जीशान, दिलशाद, परवेज बुल्ले, व दूसरे पक्ष से सफदर जावेद, शोएब, इरशाद उर्फ जानू, साहिल, कल्लू शाह, रियासत अली आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया और हिरासत में लिए हुए लोगों को न्यायालय भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




