कार की टक्कर से ऑटो रिक्शा पलटा, कई लोग चोटिल
Gangapar News - सोरांव में लूसनपुर हाईवे पुलिया के समीप एक ऑटो रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक मौके...
सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के लूसनपुर हाईवे पुलिया के समीप सोरांव-शांतिपुरम मार्ग पर गुरुवार सुबह सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को कार ने टक्कर मार दिया। अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पलट गया। उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुन स्थानी लोगों ने वाहन को सीधा कर उसमें दबे चोटहिल को बाहर निकाल बगल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोरांव से ऑटो रिक्शा पर आधा दर्जन लोग सवार होकर प्रयागराज की ओर जा रहे थे। लूसनपुर गांव के समीप कार चालक ने टक्कर मार दिया जिससे ऑटो रिक्शा पलट गई।
आटों पर सवार सोरांव की रिंकी देवी, होलागढ़ के विपिन कुमार, मऊआइमा के मो मुख्तार, रामगढ़ होलागढ़ के राम अवतार, सुलेमपुर उर्फ कमईपुर के बच्चा लाल समेत ऑटो चालक सानू घायल हो गया। दुर्घटना में चोटिल लोगों को लूसनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना सोरांव पुलिस को दी गई है।
घायल राम अवतार ने बताया कि हम लोग महाकुंभ संगम स्नान के लिए जा रहे थे, जबकि कुछ लोग प्रयागराज शहर निजी कार्य के लिए जा रहे थे। कार चालक तेज गति से आते हुए आटों में टक्कर मारकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।