ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबिजली की चेकिंग करने गई टीम पर हमला

बिजली की चेकिंग करने गई टीम पर हमला

क्षेत्र के पसना गांव में शनिवार शाम बिजली की चेकिंग करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। कर्मचारी बचाव करते हुए भागे लेकिन आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गए। परेशान बिजली कर्मचारियों ने कोरांव में...

बिजली की चेकिंग करने गई टीम पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 10 Oct 2020 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के पसना गांव में शनिवार शाम बिजली की चेकिंग करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। कर्मचारी बचाव करते हुए भागे लेकिन आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गए। परेशान बिजली कर्मचारियों ने कोरांव में थाने में सात नामजद कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

बिजली विभाग को शिकायत मिली थी कि पसना गांव में ज्यादातर लोग बिना कनेक्शन के विद्युत उपभोग कर रहे हैं। शिकायत पर शनिवार शाम शैलेश कुमार प्रजापति टीजीटू व रत्नेश कुमार पाण्डेय लाइनमैन, रामजी पटेल संविदाकर्मी सहित, रामदास संविदाकर्मी बिजली चेक कर रहे थे। इसी बीच गांव के तीन चार युवकों ने बिजली चेकिंग की टीम को मना किया। टीम लोगों के घर में मीटर लगा है कि नहीं यह चेक करना शुरू कर दिए। इस बीच गांव के कुछ लोग लामबंद होकर टीम पर पथराव शुरू कर दिया। टीम तो मौके से भागी लेकिन बैदवार विद्युत उपकेंद्र के लिपिक ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। देर शाम ही कोरांव थाने में नामजद तहरीर दी गई है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें