ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारदो पक्षों में मारपीट, गोली चलने की अफवाह

दो पक्षों में मारपीट, गोली चलने की अफवाह

दो पक्षों के बीच मारपीट और गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित की तलाश में पुलिस पड़ोसी के घर में जाना चाहा। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस से अभद्रता की। मामले में एक आरोपित के...

दो पक्षों में मारपीट, गोली चलने की अफवाह
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 24 Jul 2017 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

दो पक्षों के बीच मारपीट और गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित की तलाश में पुलिस पड़ोसी के घर में जाना चाहा। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस से अभद्रता की। मामले में एक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। सोमवार सुबह कनेवरा गांव निवासी अंगद तिवारी और पड़ोस के गांव उल्दा निवासी राम अनन्त मिश्रा के बीच जमीन के विवाद में गाली-गलौज और मारपीट हुई। अंगद ने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में गोली चल गई है। सूचना पाकर पुलिस के साथ दिघिया चौकी प्रभारी शिखर उपाध्याय हमराही सिपाहियों के साथ गांव पहुंचे। दूसरी तरफ इंस्पेक्टर मांडा प्रदीप कुमार मिश्रा ने भी जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। अंगद ने बताया कि दूसरे पक्ष का आरोपी लल्लू मिश्रा जयशंकर मिश्रा निवासी भौसरिया कला (कनेवरा) के घर में है। ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी प्रभारी दिघिया सिपाहियों के साथ घर में घुसने लगे और विरोध करने पर महिलाओं को गालियां देने लगे। इस पर नाराज ग्रामीणों की पुलिस से कहासुनी हो गई। मामले के बाबत एसओ मांडा प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गोली चलने जैसी घटना नहीं हुई है। जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। आरोपित लल्लू मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें