800 मीटर दौड़ में विकास पटेल रहे अव्वल
Gangapar News - खेलकूद शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण के साथ-साथ खेलकूद भी छात्र जीवन में जरूरी है। इस कॉलेज की छात्र-छात्राएं नेशनल गेम में ले चुके हैं। कहा कि इस विद्यालय के प्रगति के लिए जो भी संभव हो सकेगा उसको आगे भी करने का प्रयास करता रहूंगा। सीनियर बालक वर्ग से 800 मीटर की दौड़ में विकास पटेल प्रथम एवं द्वितीय स्थान रोहित को प्राप्त हुआ। गोला फेंक में प्रथम स्थान सरफराज एवं द्वितीय स्थान श्लोक शुक्ला, हैमर थ्रो में अनुज त्रिपाठी को प्रथम स्थान एवं अजीत सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका सीनियर वर्ग से 100 मीटर की दौड़ में ममता यादव प्रथम, स्नेहा कुशवाहा द्वितीय, गोला फेक में रश्मि सिंह प्रथम एवं अंशिका द्वितीय व हैमर थ्रो में कौशिकी सिंह को प्रथम स्थान प्रियांशी मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिशा सिंह को प्रथम स्थान एवं स्वाति सिंह को द्वितीय स्थान व लंबी कूद में तृषा सिंह को प्रथम स्थान एवं ममता यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर बृजेश ने किया। इस मौके पर राम सिंह, अरविंद गौतम, प्रदीप सिंह, रामबोध खरवार, अजय प्रताप सिंह, लाडली वर्मा, दिव्या सिंह, शिवाकांत पाल, पन्नेलाल, सुरेंद्र सिंह, सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।