टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
Gangapar News - वार्षिकोत्सव हंडिया। शिव इंटर कॉलेज कटहरा में वार्षिकोत्सव एवं अभिनंदन समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा दी

शिव इंटर कॉलेज कटहरा में वार्षिकोत्सव एवं अभिनंदन समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुयोग पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के प्रबंधक राय साहब सिंह व अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भदोही डॉ विनोद कुमार बिंद रहे। मुख्य अतिथि डॉ. बिंद ने कहा कि आप सबसे पहले एक अच्छे नागरिक बनें। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चे ही भविष्य के कर्णधार हैं। समाज को आगे बढ़ाने के लिए नारी सम्मान की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के पुरा छात्र डीआईजी अशोक शुक्ला, अपर आयुक्त डॉ विश्राम यादव तथा असिस्टेंट कमिश्नर डॉ सुनील जायसवाल ने भी संबोधित किया। श्रीमती सावित्री देवी शुक्ला बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा नौ की टॉपर छात्रा अलका तथा 11 की टॉपर छात्रा मिनल पांडेय को पुरस्कार स्वरूप साइकिल, प्रमाण पत्र व मेडल भेंट किया। श्री हरिश्चंद्र मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 10 के टॉपर छात्र अनंत विश्वकर्मा, चंद्रभान गुप्ता, कक्षा 12 के टॉपर छात्र आलोक सिंह को डॉ विश्राम यादव द्वारा पुरस्कार स्वरूप साइकिल, प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया। श्री प्रेमचंद जायसवाल मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 6, 7 व 8 के टॉपर्स छात्रों को डॉ सुनील जायसवाल द्वारा स्कूल बैग, बोतल, टिफिन, कॉपी व पेन, प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया। स्कूल की विभिन्न पाठ्येत्तर क्रियाकलापों के के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र व शील्ड देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई थी, जिसमें कुंभ पर आधारित थीम, एकता में अनेकता थीम तथा भारत को संगठित करने की थीम पर आधारित विभिन्न प्रकार की रंगोली से विद्यालय कैंपस सुसज्जित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार शंखधर व उषा ने किया। इस अवसर पर अनुराग पांडे, बेब सिंह, डब्बू सिंह, जिलेदार सिंह, सुदामा सिंह, भोलानाथ, विनोद सिंह, सत्यम सिंह, सुखराज सिंह, राजेश यादव, अनंत लाल यादव, पार्षद सोनू पाठक, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, रामानुज सिंह, लाल गीतेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।