बीडीओ और सचिवों की मनमानी पर भड़के प्रधान
Gangapar News - प्रधान संघ ने सोमवार से तालाबंदी की दी चेतावनी कौंधियारा/करछना। करछना ब्लाक मुख्यालय शुक्रवार को
करछना ब्लाक मुख्यालय शुक्रवार को प्रधानों के गुस्से से गूंज उठा। प्रधानों ने सामूहिक बैठक कर साफ शब्दों में एलान किया कि अब बीडीओ और सचिवों की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो सोमवार को बीडीओ कार्यालय पर ताला जड़कर कामकाज ठप कर दिया जाएगा। बैठक में प्रधानों ने सचिव मनोज वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली अपमानजनक और मनमानी से भरी है। वर्मा के रहते किसी भी प्रधान का खाता नहीं खोला जाएगा और उनका तत्काल स्थानांतरण होना चाहिए। प्रधानों ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्लाक स्तर पर अटैच सफाई कर्मचारी अब कार्यालय में बैठने के बजाय अपने-अपने गांवों में काम करेंगे।
प्रधानों का गुस्सा बीडीओ पर भी खूब फूटा। आरोप लगाया गया कि बीडीओ बिना सूचना दिए स्थलीय निरीक्षण कर सीधे जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज देते हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रधानों के अधिकारों की खुली अवहेलना है। प्रधानों ने चेतावनी दी कि क्लस्टर से सचिवों का स्थानांतरण प्रधान की सहमति के बिना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा मनरेगा भुगतान रहा। प्रधानों ने खुलासा किया कि पिछले एक साल से लाखों-करोड़ों रुपये का भुगतान रोक दिया गया है। जबकि कमीशनखोरी खुलेआम जारी है। प्रधानों ने एलान किया कि जब तक सौ प्रतिशत भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक आगे कोई नया भुगतान या कार्य स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि अब भ्रष्टाचार और लूटखसोट के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ी जाएगी। प्रधान संघ करछना के बैनर तले आयोजित इस बैठक में अवतार किशन सिंह, धीतेश तिवारी, बिरु सिंह धरवारा, सुरेश पांडे, राजकुमार पटेल, शिव गणेश पटेल,निर्मला देवी समेत बड़ी संख्या में प्रधान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




