ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारअमन सिंह ने पोलवाट में जीता गोल्ड, दी गई बधाई

अमन सिंह ने पोलवाट में जीता गोल्ड, दी गई बधाई

मऊआइमा। पोलवाट में मऊआइमा के खिलाड़ी अमन सिंह यादव ने 4.50 मीटर ऊंची छलांग...

अमन सिंह ने पोलवाट में जीता गोल्ड, दी गई बधाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 12 Nov 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पोलवाट में मऊआइमा के खिलाड़ी अमन सिंह यादव ने 4.50 मीटर ऊंची छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता और नया कीर्तिमान स्थापित किया। खबर मिलते ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई। मऊआइमा विकास खंड के शहबाजपुर निवासी अमन सिंह यादव ने तमिलनाडु राज्य के नेहरू स्टेडियम गुटुर शहर में आयोजित 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में अमन ने सोने का तमगा जीता। अमन सिंह भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर में कोच घनश्याम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहा हैं। अमन की इस उपलब्धि पर सांसद केसरी देवी पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज समी, एमएलसी निर्मला पासवान, प्रधान संघ अध्यक्ष तीरथ यादव जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन, अभिषेक यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर अमन और उनके माता-पिता को बधाई दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें