ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनैतिक जोड़गाठ शुरू हो गई है। लोग मतदाता सूची में नाम जोड़वाने तथा कटवाने में पूरी तरह संलिप्त...

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 01 Feb 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनैतिक जोड़गाठ शुरू हो गई है। लोग मतदाता सूची में नाम जोड़वाने तथा कटवाने में पूरी तरह संलिप्त हैं।

एसडीएम मेजा रेनू सिंह के यहां आए दिन मतदाताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही है कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। लखनपुर गांव के हरिमोहन तिवारी, दीपक तिवारी सहित कई ने एसडीएम से शिकायत कर कहा कि उनके यहां की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है, कई के नाम काट दिए गए हैं। कई नाम फर्जी दर्ज हैं, जिनका गांव से अब दूर-दूर का नाता नहीं है। उधर अछोला गांव के कुछ लोगों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि कई ऐसे नाम हैं जिनको गांव के लोग नहीं जानते हैं। सूत्रों की मानें तो चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी बीएलओ से मिल मतदाता सूची में अपने तरीके से नाम जोड़वा तथा कटवा रहे हैं। एसडीएम मेजा ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मतदाता सूची की जांच करवा रही हूं। शिकायत सत्य पाई गई तो सूची में नाम जोड़ने तथा काटने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें