ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबारिश से लेड़ियारी में भीग गया हजारों कुंतल गेहूं

बारिश से लेड़ियारी में भीग गया हजारों कुंतल गेहूं

बारिश से लेड़ियारी मंडी परिसर में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का 20 हजार कुंतल से अधिक गेहूं भीग...

बारिश से लेड़ियारी में भीग गया हजारों कुंतल गेहूं
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 08 Jun 2018 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश से लेड़ियारी मंडी परिसर में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का 20 हजार कुंतल से अधिक गेहूं भीग गया।

यहां अब तक 50 हजार कुंतल गेहूं की तौल हुई है। गोदाम में सिर्फ तीन ट्रक गेहूं गया है। मंडी परिसद की ओर से क्रय केंद्र को दो टीन शेड गेहूं रखने के लिए दिया गया है। एक शेड के नीचे 25 हजार कुंतल से अधिक गेहूं रखने की क्षमता है, लेकिन शुक्रवार को हिन्दुस्तान ने क्रय केंद्र की पड़ताल की तो एक टीन शेड में गेहूं रखा ही नहीं गया। दूसरे टीन शेड में 25 हजार कुंतल गेहूं रखा गया है। अन्य करीब 20 से 25 हजार कुंतल के बीच गेहूं खुले आसमान के नीचे है। यहां शुक्रवार को बारिश नहीं हुई लेकिन बुधवार को एक घंटे जमकर बरसात हुई। इस बारिश से गेहूं पूरी तरह से भीग गया। यहां की प्रभारी वंदना सिंह हैं लेकिन वह शुक्रवार को केंद्र पर नहीं थी। उनके मोबाइल नंबर 9838140140 काल की गई लेकिन रिसीव नहीं हुआ। खीरी स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर तो इतना पानी भर गया कि चार घंटे पंपसेट लगाकर पानी निकाला गया, लेकिन तब तक चार सौ बोरी गेहूं भीग गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें